Maharajganj News : परसामलिक में भारी बारिश से कटरैन मकान ढहा, बड़ा हादसा टला
18-Sep-2025
Total Views |
परसामलिक। नौतनवा ब्लॉक में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चपेट में आकर परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी में बुधवार को एक रिहायशी कटरैन का मकान गिरकर ध्वस्त हो गया। मकान गिरने से घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया।
गनीमत थी कि घर में कोई नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, ग्राम महरी निवासी राधेश्याम पासवान कटरैन के मकान में रहता था। कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने से बुधवार को कटरैन का मकान गिर कर ध्वस्त हो गया।
जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर घर के मलबे में दबे जरूरी सामानों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान नहीं है।