लक्ष्मीपुर। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने लक्ष्मीपुर बाजार में डाकघर का शटर तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने डाकघर के बाहर का शटर तोड़ दिया लेकिन अंदर लगे चैनल गेट के कारण उनकी योजना विफल हो गई और वे वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
बुधवार की सुबह जब डाकपाल हरिराम और कर्मचारी डाकघर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर की पत्ती टूटी हुई है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी।
उल्लेखनीय है कि यह डाकघर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।