महराजगंज। जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर को दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक बाजार में सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी।प्रतियोगिता के जनपदीय नोडल और दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें सीधे राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
इसमें ब्रास बैंड और पाइप बैंड की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के जिला समन्वयक मुकेश ने जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत विद्यालय, स्ववित्तपोषित विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया है।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।