Maharajganj News : फरेंदा आईटीआई में विश्वकर्मा पूजा समारोह धूमधाम से संपन्न

    18-Sep-2025
Total Views |


महराजगंज। 17 सितम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फरेंदा में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता द्वारा नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात संस्थान के विभिन्न ट्रेड – इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, वेल्डर, ड्रोन तकनीशियन, ड्रोन पायलट एवं फैशन डिजाइन – के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने विभागों में जाकर विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से कौशल विकास व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता, प्रशासक मनोज, फैशन ट्रेड प्रभारी संध्या कुमारी, कोपा ट्रेड प्रभारी पवन चौधरी, फिटर ट्रेड प्रभारी मनोज रंजन, तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रभारी रवि सहानी सहित अन्य स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा – "विश्वकर्मा पूजा न केवल श्रद्धा का पर्व है बल्कि यह हमें कौशल और श्रम के महत्व की याद भी दिलाता है। हमारा संस्थान हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।"

इसी क्रम में प्रशासक मनोज ने कहा – "आज का यह दिन हम सबके लिए प्रेरणा का दिन है। भगवान विश्वकर्मा से हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे सभी प्रशिक्षु उत्कृष्ट तकनीकी कौशल प्राप्त कर समाज और देश की प्रगति में योगदान दें।"

पूरे आयोजन में धार्मिक वातावरण, उत्साह और भाईचारे की झलक साफ दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।