Maharajganj News : घुघली रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ा युवक, मची अफरातफरी
18-Sep-2025
Total Views |
घुघली। घुघली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आनंद विहार जाने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही एक युवक अचानक ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़ गया। इसको लेकर यात्री और रेलकर्मी दहशत में आ गए, क्योंकि जरा सी लापरवाही युवक की जान ले सकती थी।
मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाकर युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतरा। युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी। पूछताछ में वह बार-बार अलग-अलग बातें कर रहा था। कभी उसने अपना नाम लक्खू और पता ग्राम मालगो, झारखंड बताया, तो कभी खुद को अन्य स्थान का निवासी बताने लगा।
इतना ही नहीं, वह बार-बार होशियारपुर में पिटाई होने की बात दोहरा रहा था, जिसमें उसकी मानसिक अस्थिरता साफ झलक रही थी। युवक की हालत को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने तत्काल ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ सिपाही दिनेश चंद्र यादव के हवाले कर दिया। इसके बाद आरपीएफ जवान ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए युवक को कप्तानगंज ले जाकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी।