Maharajganj News : केवलापुर खुर्द में डेंगू का कहर, एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित

19 Sep 2025 10:11:20

चौक बाजार।
सदर ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द में एक ही परिवार के तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के कोटेदार पन्नेलाल मद्धेशिया, उनके बेटे कमलेश तथा बहु सीमा को डेंगू की पुष्टि हुई है।

पन्नेलाल के बड़े बेटे मुन्नालाल ने बताया कि तीनों लोगों को आठ सितंबर से बुखार था। महराजगंज स्थित एक अस्पताल से तीनों का उपचार चल रहा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को सभी पीड़ितों को लेकर गोरखपुर चला आया। यहां जांच होने पर पता चला की तीनों लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इसके बाद तीनों को चिकित्सकों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

इधर, एक ही परिवार के तीन लोगों को डेंगू होने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली डिप्टी सीएमओ डाॅ. केपी सिंह ने तत्काल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा तथा स्वयं जायजा लिया।

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों के खून के नमूने लिए गए हैं। हालांकि अभी तक अन्य व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि गांव में सफाई कर्मियों की टीम लगाकर कूड़े कचरे की सफाई कराई गई है। गांव में फागिंग कराई जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0