Maharajganj News : चंदन नदी से घिरा लक्ष्मीपुर खुर्द गाँव, स्कूलों में भी भरा पानी

19 Sep 2025 20:00:03

ठूठीबारी। नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भारतीय क्षेत्र की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। महाव नाला खतरे के निशान से एक फीट ऊपर बह रहा है। वहीं चंदन नदी खतरे के निशान पर बह रही है। यह नो मेंस लैंड की ओर से होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करती है। इस क्षेत्र में तटबंध नहीं है। इस वजह से पानी बढ़ने पर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव घिर जाता है।

गुरुवार को पुलिस चौकी और प्राइमरी स्कूल में जलभराव हो गया। संपर्क मार्ग पर तीन फीट पानी बह रहा है। आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के पश्चिम चंदन नदी बहती है। यहां नो मेंस लैंड की ओर तटबंध नहीं होने से उफनाकर लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में पानी आ गया।

गांव के लोगों के मुताबिक नेपाल से पानी का दबाव बढ़ने पर गांव पानी से घिर जाता है। लक्ष्मीपुर खुर्द गांव से गडौरा जाने वाले मुख्य मार्ग, प्राथमिक विद्यालय व पुलिस चौकी बाढ़ के पानी से भरा हुआ है।

भीम सहानी, विपिन, अनील सहानी, देवेंद्र यादव, सोनू जायसवाल, अनिल यादव, मनौवर, इसमोहम्मद, धीरेंद्र यादव, मुन्ना भारती ने बताया की गांव के पश्चिम चंदन नदी के पूर्वी छोर पर बांध का निर्माण कराया गया है।

भारत नेपाल बाॅर्डर पर तटबंध नहीं बनाया गया है, जिससे चंदन नदी जब ओवरफ्लो होने पर तो बाॅर्डर रास्ते पानी गांव के सिवान होकर गांव में पहुंच गया है। लक्ष्मीपुर खुर्द गांव से गडौरा बाजार जाने वालेे सड़क पर तीन फिट पानी बह रहा है, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। महाव नाले के कटान का विधायक ने किया निरीक्षण : परसामलिक। क्षेत्र के बरगदवा के महाव नाले का पूर्वी तटबंध बुधवार की दोपहर टूट गया था।

तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग के के लोगों को जल्द मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने महाव नाले के कटानस्थल पर पहुंचकर किसानों से फसल नुकसान का हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार, शशांक पांडेय, सहायक अवर अभियंता जितेंद्र पटेल, रामप्रीत यादव, प्रदीप पांडेय मौजूद रहे।
Powered By Sangraha 9.0