महराजगंज। राज्य स्तरीय वाॅलीबाल स्पर्धा का आगाज जीत के साथ जिले की बेटियों ने शुरू किया है। माध्यमिक स्तर की राज्य स्तरीय वाॅलीबाल स्पर्धा में अंडर 19 बालिका वर्ग में गोरखपुर मंडल की टीम ने आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल को पराजित कर तीसरे और अंतिम चरण में प्रवेश किया।
माध्यमिक वाॅलीबाल की राज्य स्तरीय स्पर्धा आजमगढ़ जनपद में गुरुवार से शुरू हुई। इसमें खेलने के लिए मरियम इंटर काॅलेज की बेटियां खेल सचिव के मार्गदर्शन में प्रतिभाग के लिए गई हैं। पहला मुकाबला आजमगढ़ मंडल से हुआ, जिसमें जिले की बेटियों ने 13-12 से जीत दर्जकर अपने संघर्ष के दावे को मजबूत किया।
दूसरा मुकाबला मुरादाबाद मंडल से रहा, जिसमें जनपद की बेटियों ने मुरादाबाद को 8-3 के बड़े अंतर से हराकर तीसरे व अंतिम राउंड में प्रवेश किया। माध्यमिक खेल सचिव अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।