Maharajganj News : चेहरता-सहरसा-चेहरता एक्सप्रेस का संचालन 20 सितंबर से, यहाँ मिलेगा ठहराव

19 Sep 2025 11:15:17

सिसवा बाजार। सहरसा बिहार से अमृतसर पंजाब जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन चेहरता-सहरसा-चेहरता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा, जिसका सिसवा बाजार में भी ठहराव होगा। अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इस अमृत भारत ट्रेन का साप्ताहिक परिचालन सुनिश्चित है।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को गाड़ी सं.14628 अमृत भारत एक्स. 22 बजकर 20 मिनट पर चेहरता स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन रात्रि 23 बजकर 40 मिनट पर सिसवा बाजार पहुंचेगी और यहां से चलकर तीसरे दिन सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 14627 वापसी यात्रा में 22 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर एक बजे सहरसा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल और नरकटियागंज होते हुए दूसरे दिन रात में दो बजकर 17 मिनट पर सिसवा बाजार में ठहराव के बाद यहां से प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर में तीन बजकर 20 मिनट पर चेहरता पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के आठ तथा पैंट्रीकार के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।


Powered By Sangraha 9.0