Maharajganj News : भुवना-पकड़ियार-कप्तानगंज मार्ग चौड़ीकरण को मंजूरी, 24 करोड़ 79 लाख की लगत से बनेगी टू लेन रोड

20 Sep 2025 07:21:01

महराजगंज। शासन स्तर की वित्त व्यय समिति की ओर से शुक्रवार को सीएसएनटीएन मार्ग से भुवना से पकड़ियार होते हुए कप्तानगंज तक सड़क को चौड़ीकरण परियोजना को अनुमोदित किया गया है।

प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग के अनुसार, अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में इसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है। बजट की मंजूरी मिलने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम प्रारंभ होगा। वर्तमान में यह सड़क आठ किमी लंबी है। इस परियोजना पर 24 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च होगें। सड़क के टू लेन बनने से करीब एक लाख आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

जबकि यह सड़क घुघुली क्षेत्र को कुशीनगर से जोड़ेगी। वर्तमान में भुवना-पकड़ियार-कप्तानगंज मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। जगह-जगह गड्ढों के कारण इस सड़क पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। क्षेत्र के अजय कुमार ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है।


Powered By Sangraha 9.0