निचलौल। थाना क्षेत्र के बैठवलिया भेड़िहारी पुल से एक युवक शुक्रवार को नारायणी गंडक नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस गोताखोर की मदद से लापता युवक की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के भेड़िहारी टोला गोसाईपुर सोनू (28) की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। ऐसे में परिजन उनका इलाज करा रही थी। मानसिक हालात ठीक नहीं होने चलते सोनू इधर-उधर घूमता रहता था।
घूमते हुए वह नारायणी गंडक नहर के बैठवलिया भेड़िहारी पुल पर जा पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार नहर में कूदे युवक सोनू की तलाश गोताखोर की मदद से की जा रही है। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है।