महराजगंज। नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी आंदोलन के दौरान सुन्धारा कारागार से फरार हुए कैदियों की तलाश जारी है। भारत के महराजगंज जिले के सोनौली कस्बा निवासी उमर शेख ने अनोखी मिसाल कायम की है।
आंदोलन के अफरा-तफरी के माहौल में जेल तोड़कर घर लौटे युवक ने स्थिति सामान्य होने पर बाकी सजा काटने के लिए स्वेच्छा से नेपाल के काठमांडो स्थित सुन्धारा कारागार लौट गया। सोनौली निवासी उमर शेख ने बताया कि नेपाल में प्लाईवुड का कारोबार करने के दौरान भारत से सामान आयात करने के लिए भंसार (कस्टम) प्रक्रिया का पालन करता था। 2016 में फर्जी भंसार के आरोप में गिरफ्तार हो गया, लेकिन अदालत ने साबित कर दिया कि उनका भंसार वैध था।
बेल भी मिल गई, लेकिन अचानक कुछ लोगों के षड्यंत्र से उसे अपहरण के झूठे केस में फंसा दिया गया। इस प्रकरण में 9 साल की सजा सुनाई गई। तब से वह सुन्धारा जेल में सजा काट रहा था।