Maharajganj News : फेक वेबसाइट हो रही संचालित, डीआईओएस ने सभी स्कूलों और अभिभावकों को किया सतर्क

20 Sep 2025 07:07:46

महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर फर्जी वेबसाइट के प्रति सतर्क रहने के निर्देश जारी किये हैं। शुक्रवार को डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की हिदायत देते हुए पत्र जारी किया है।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड के शिक्षा विभाग से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट्स संचालित की जा रही है। जबकि विभाग की सिर्फ एक ही आधिकारिक वेबसाइट है। अन्य मिलते-जुलते नाम की वेबसाइट का उपयोग न करें। बताया कि यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म इन दिनों अपलोड किए जा रहे हैं ऐसे में फर्जी वेबसाइट के चक्कर में फंसकर नुकसान झेलना पड़ सकता है।


Powered By Sangraha 9.0