The Great Indian Kapil Show : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म Jolly LLB 3 का प्रमोशन करने के लिए The Great Indian Kapil Show के सेट पर शिरकत की। इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा ने 'हेरा फेरी' के फेमस कैरेक्टर बाबूराव का लुक अपनाया और यही लुक शो के लिए परेशानी का सबब बन गया। 'हेरा फेरी' के मेकर फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स को 25 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा। उनका आरोप है कि उनकी फिल्म के कैरेक्टर 'बाबूराव' का इस्तेमाल बिना परमिशन इस्तेमाल किया गया।
फिरोज नाडियाडवाला ने कहा- "बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं, बल्कि 'हेरा फेरी' की आत्मा है। इसे बनाने में हमारी मेहनत, सोच और क्रिएटिविटी लगी है। परेश रावल ने इसे दिल और आत्मा से निभाया है। किसी को भी इसे बिना परमिशन इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। संस्कृति का इस्तेमाल शोषण के लिए नहीं, बल्कि संरक्षण के लिए होना चाहिए।"
नोटिस में नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन और ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। 'बाबूराव' नाडियाडवाला परिवार का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। साथ ही नोटिस में कॉपीराइट एक्ट की धारा 14 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 का हवाला दिया गया है।
निर्माता ने नेटफ्लिक्स से 25 करोड़ रुपए का मुआवजा नोटिस मिलने के दो दिन के अंदर देने की मांग की है। अगर यह नहीं किया गया, तो सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी। नाडियाडवाला की वकील और पूर्व बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सना रइस खान ने कहा कि कंटेंट चोरी से बिजनेस प्रोफिट लिया गया। अब उनके क्लाइंट कानूनी रूप से इस अधिकार की सुरक्षा करेंगे।