Maharajganj News : ज़मीन का झांसा देकर युवक से वसूले 2.27 लाख, न पैसा लौटा न प्लॉट

21 Sep 2025 10:44:14

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को जमीन देने का भरोसा देकर उससे दो लाख 27 हजार रुपये ले लिए गए। चार महीने बीत जाने के बाद न तो उसे जमीन मिली और न ही आरोपी उसका पैसा वापस कर रहा है। पीड़ित युवक पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहा है।

शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमवा निवासी मुर्तुजा अंसारी ने बताया कि पिपरिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने नहर की पटरी के बगल में तीन डिसमिल जमीन का बैनामा करने का वादा कर दो लाख 27 हजार रुपये ले लिए। तय समय बीत जाने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा किया और न ही पैसा वापस किया।

पीड़ित मुर्तुजा अंसारी का कहना है कि उन्होंने पूरे विश्वास के साथ सौदे की रकम अदा की थी। वहीं आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही रजिस्ट्री कर दी जाएगी, लेकिन अब वह टालमटोल कर रहा है। पीड़ित ने जब कई बार रकम या जमीन की मांग की, तो आरोपी ने धमकी देनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि कई बार आपसी स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर ठगा गया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आरोपी खुलेआम डराने-धमकाने पर उतारु है।


Powered By Sangraha 9.0