चौक बाजार। मिठौरा क्षेत्र में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। ग्राम सभा पड़री कला और सेखुई के बीच चौक–निचलौल मार्ग पर सुबह करीब चार बजे मुर्गी लदी एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना में बाइक सवार जयकरन चौधरी (17) और दिवाकर शर्मा (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान जयकरन की मौत हो गई। जबकि दिवाकर की हालत नाजुक बनी है।
दोनों किशोर सेखुई गांव से महराजगंज आधार केंद्र जाने के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही वे पड़री कला और सेखुई के बीच स्थित एक मैरिज हाल के पास पुलिया पर पहुंचे, सामने से आ रहे पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जयकरन की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मां रीना, पिता विजयी, दादा बैजनाथ और बहन चांदनी का रो-रोकर बुरा हाल है।