पनियरा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहां के रबेलिया टोला निवासी रामकुमार ने अपने गांव के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश में उसे बुरी तरह से मारने-पीटने और साइकिल तथा मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 16 सितंबर को साढ़े नौ बजे रात में एक ब्रह्मभोज से साइकिल से लौट रहा था। ग्राम पंचायत भवानीपुर के टोला मानीराम पर पहुंचा तो उसके ही गांव के रामसिंह व भवानीपुर टोला मानीराम निवासी संदीप पाल व बलिराम उसे देखते ही गालियां देने लगे।