महराजगंज। नेपाल परिवहन उद्यमियों के राष्ट्रीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज सितौला ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे से ही यात्री और ट्रक अपने गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाए हैं। मुग्लिन और अबुखैरेनी में हजारों लोग फंसे हुए हैं जबकि नवलपरासी के दाऊनन्ने में शुक्रवार रात से ही वाहनों का आवागमन ठप है। त्योहार नजदीक होने के कारण लाखों यात्री प्रभावित हो रहे हैं।
सितौला ने सड़कों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि त्योहार नजदीक होने के बाद भी सरकार ने मरम्मत कार्य नहीं कराए हैं। देश भर की सभी सड़कें जर्जर हैं। गड्ढों और खराब रखरखाव के कारण परिवहन संचालन में गंभीर बाधाएं आ रही हैं। मुगलिन-नारायणगढ़ और मुगलिन-काठमांडू सड़क खंडों पर गड्ढों की मरम्मत महीनों से लंबित है जबकि ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत और भी दयनीय है।
नवलपरासी जिले के दाऊनन्ने में शुक्रवार रात को हुए भूस्खलन ने बीपी राजमार्ग के नारायणगढ़-बुटवल खंड को चौकीडांडा के पास बुरी तरह प्रभावित किया है। भूस्खलन का मलबा हटाने का कार्य जारी है लेकिन दोनों दिशाओं में लंबा जाम लग गया है। पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन नवलपरासी को पार नहीं कर पा रहे और चितवन की ओर भी किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लगी है।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी गणेश आर्यल ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन का आकार बड़ा है।