महराजगंज। केंद्रीय विद्यालय व सीबीएसई की तरह यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी विशेष दक्षता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में पारंगत होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद इसके लिए विभागीय राजकीय स्कूलों को विभिन्न योजना व प्रयासों से विशेष बनाने की मुहिम में जुटा है।
आईसीटी लैब भी इनमें से एक है, जिसके प्रबंध के बाद अब सभी विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में 30 मिनट लैब के लिए अनिवार्य करने का आदेश राज्य परियोजना कार्यालय ने देते हुए शैक्षणिक कैलेंडर का हिस्सा बना दिया है।
जनपद में कुल 29 राजकीय माध्यमिक स्कूल चल रहे हैं, जिसमें लगभग 6000 से अधिक नामांकन हैं। तीन वर्षों में राजकीय माध्यमिक के विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की तरफ से विशेष व आधुनिक व्यवस्थाएं प्रभावी कर रखी है। इसमें कंपोजिट ग्रांट, प्रोजेक्ट अलंकार, समग्र शिक्षा प्रमुख हैं। समग्र से ही आईसीटी लैब विकसित करने की कवायद प्रभावी है।
जनपद के 12 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में जहां इसकी व्यवस्था पूरी हो चुकी है वहीं 17 माध्यमिक स्कूलों में दिसंबर 2025 तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास तेज हैं। राज्य परियोजना कार्यालय के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने माध्यमिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए 30 मिनट की कक्षा अनिवार्य करते हुए डीआईओएस को पत्र भेजा है।
आईसीटी (इंफाॅर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब का प्रबंध स्कूल में होने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। सत्रारंभ से ही उनके यहां लाभ दिया जा रहा। एजुकेशनल वीडियो, आनलाइन व आफलाइन कक्षा इंटरेक्टिव पैनल, इंटरनेट, बैकबोर्ड जैसे प्रबंध से विद्यार्थी रुचि लेकर ज्ञान प्राप्ति कर रहे।