महराजगंज। नगर चौकी क्षेत्र में रविवार को मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बिना अनुमति के ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाते हुए जुलूस निकालने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस को रोककर छह वाहनों को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को नगर क्षेत्र में अचानक कुछ युवक हाथों में झंडे और बैनर लेकर सड़क पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस को रोककर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान जुलूस में शामिल छह वाहनों को जब्त कर कोतवाली ले जाया गया।