
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के गोधवल चौराहे पर रविवार की दोपहर करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। सड़क पार कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।
मृतक की पहचान परसिया इंदरपुर निवासी युसूफ पुत्र सरदार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, युसूफ अपने घर से साप्ताहिक बाजार भटहट जाने के लिए निकले थे। रास्ते में गोधवल चौराहे पर उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले और जैसे ही सड़क पार करने लगे, तभी महराजगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युसूफ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रुमाली और बेटे जब्बार, गफ्फार व वकील का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज कतरारी रामरतन यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फरार कार और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।