मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर ग्राम सभा के युवक पर पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
तहरीर के अनुसार पुत्री को ग्राम सभा निवासी युवक अपने माता-पिता के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। करीब एक माह तक दोनों घर पर पति-पत्नी की तरह रहे। उसके बाद लड़की अपने घर पर चली आई। पुत्री बालिग हो गई तो सात सितंबर को जब शादी करने की बात को लेकर लड़के के घर गई तो उसके परिजनों ने शादी से मना कर दिया।
पुलिस की जांच जारी है।