Maharajganj News : निचलौल में पत्नी से विवाद के बाद नहर में कूदे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद

22 Sep 2025 13:57:53

निचलौल। थाना क्षेत्र के चंदा गुलभार निवासी रघुवर ने (35) पत्नी सुनैना से विवाद के बाद गांव से सटे गंडक नदी में पुल से छलांग लगा दी थी। युवक के शव की तलाश जारी थी। इसी बीच रविवार को परिजनों को सूचना मिली कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक नदी के सिंगहा रेगुलेटर के पास एक युवक का शव मिला है। ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।

जानकारी मुताबिक, चंदा गुलरभार निवासी रघुवर मुसहर (35) के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। रघुवर मजदूरी करने के साथ ही नशे का आदी भी था। इस बात को लेकर रघुवर की अक्सर पत्नी सुनैना से कहासुनी होती रहती थी। इसी बीच 18 सितंबर को भी रघुवर शराब के नशे में मामूली बात को लेकर पत्नी सुनैना से विवाद कर रहा था।


Powered By Sangraha 9.0