महराजगंज। युवा खिलाड़ियों के लिए ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस काॅरपोरेशन लिमिटेड) की तरफ से छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। इसके लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण होने के साथ आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन सीधे स्काॅलरशिप डाटओएनजीसी पर जाकर कर सकते हैं। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी है।
क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल, गोल्फ, हॉकी, कबड्डी, तैराकी और कुश्ती सहित अन्य खेल से संबंधित खिलाड़ी आवेदन के पात्र हैं। खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए ओएनजीसी सहायता प्रदान करती है, जिससे युवा खेल से संबंधित सपनों को पूरा कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सकें। सब जूनियर कैटेगरी में 15 हजार, जूनियर में 20 हजार व सीनियर में 30 हजार हर महीने छात्रवृत्ति दी जाती है।
इसके लिए निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड एवं हाईस्कूल की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए चयनित खिलाड़ी को पांच लाख का बीमा कवर दिया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जाते हैं, तो वह ओएनजीसी का लोगों प्रयोग कर प्रतिभाग कर सकते हैं।