महराजगंज। यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को एक बार फिर विस्तारित कर दिया है। अब 27 सितंबर तक परीक्षा शुल्क के साथ चालान जमा किया जा सकता है। 30 सितंबर वेबसाइट पर विद्यार्थियों का विवरण अपलोड करने की तिथि है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहली जुलाई से शुरू हुई। पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म भरे गए फिर इसे 16 अगस्त तक बढ़ाया गया। अब 27 सितंबर तक फार्म व चालान जमा किया जा सकेगा और 30 तक डाटा अपलोड करना होगा। एक से चार अक्तूबर तक डाटा सत्यापन किया जाएगा। पांच से आठ अक्तूबर तक संशोधन कर डाटा अपलोड करना होगा।
10 अक्तूबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की तिथि है। कक्षा नौवीं और 11वीं की पंजीकरण तिथि भी बढ़ाई गई है। नाैवीं और 11वीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण 27 सितंबर तक होगा 10 अक्तूबर तक अन्य प्रक्रियाएं पूरी होंगी।