महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के सभागार में चिकित्साधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में एएनएम की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने एएनएम को निर्देश दिए कि 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग शीघ्र पूरी करें।
साथ ही, सभी गर्भवतियों का विवरण 23 सितंबर तक ई-कवच पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने टीकाकरण सत्र में बच्चों के टीके यूविन पोर्टल पर सत्र समाप्ति के बाद अनिवार्य रूप से अपलोड करने और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।