Maharajganj News : जिला अस्पताल में पानी की किल्लत से मिलेगी राहत, अब समर सेवल से होगी सप्लाई

23 Sep 2025 09:14:13

महराजगंज। शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जिला अस्पताल में ओवरहेड टैंक में गड़बड़ी होने पर भी मरीजों और तीमारदारों को पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पहल की है। फायर फाइटिंग के लिए लगे मोटर से अस्पताल में पानी सप्लाई होगी।

कार्यदायी संस्था ओवरहेड टैंक के पास ही अपना समर सेवल बनाएगी। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में रोज करीब एक हजार मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में हर रोज चार हजार की भीड़ होती है। इन भीड़ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आधा दर्जन आरओ लगे हैं। इन आरओ में पानी सप्लाई देने के लिए करीब तीन दर्जन टंकिया लगी है।

इन टंकियों में सुबह, दोपहर और शाम को ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई होती है। लेकिन ओवरहेड टैंक का मोटर या पाइप में लिकेज होने पर पानी सप्लाई बंद करना पड़ता है। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों संग तीमारदारों की सांसत हो जाती है। शासन ने अस्पताल में हाईटेक फायर फाइटिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया है। कार्यदायी संस्था फायर फाइटिंग मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

अस्पताल प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को ओवरहेड टैंक के पास सेमर सेवल लगाने का निर्देश दिया है। कार्यदायी संस्था ओवरहेड टैंक के पास समर सेवल लगाने के लिए जगह चिह्नित किया है। समर सेवल से ही ओवरहेड टैंक की पाइप लाइन से कनेक्ट करेगा। ऐसे में ओवरहेड टैंक के मोटर में गड़बड़ी होने पर समर सेवल से पानी सप्लाई की जाएगी। सीएमएस डॉ. के एके द्विवेदी ने बताया कि समर सेवल से ओवरहेड कनेक्ट होने से मोटर में गड़बड़ी होने पर भी अस्पताल में पानी सप्लाई मिलती रहेगी।


Powered By Sangraha 9.0