Maharajganj News : महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर तीन बस की टक्कर की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू

23 Sep 2025 09:10:46

महराजगंज। बीते 19 सितम्बर को सुबह करीब साढ़े 8 बजे महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर अगया के पास तीन रोडवेज बसों का ओवरटेक करने के वजह से टक्कर की घटना का मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गई है।

अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रेम शंकर पांडेय ने बताया कि 19 सितंबर को बस संख्या यूपी 56 बीटी 2412, बस संख्या यूपी 53 एफटी 6360 और बस संख्या यूपी 78 एचएन 3840 आपस में टकरा गई थीं। जिसमें 40 लोग घायल हो गए थे। घायलों का ईलाज जिला अस्पताल महराजगंज में चल रहा था।

हादसे के संबंध में लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी फोटो, वीडियो या कोई भी विश्वसनीय जानकारी हो, तो वह 26 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे तक डीएम कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
ताकि आसानी से जांच की जा सके।


Powered By Sangraha 9.0