Maharajganj News : जिला अस्पताल में बढ़े टाइफाइड के मामले, किशोर ज़्यादा प्रभावित

23 Sep 2025 11:26:15

महराजगंज। जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल, स्किन इन्फेक्शन व पेट के संक्रमण के रोगी अधिक मिल रहे हैं। सोमवार को 13 रोगियों में आंत्र ज्वर ( टाइफाइड) के लक्षण पाए गए। इनमें कुछ ऐसे रोगी भी शामिल थे, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने परामर्श व हिदायत दी।

बदलते मौसम के बीच 836 रोगियों का उपचार जिला अस्पताल की ओपीडी में हुआ। खानपान की अशुद्धता के कारण टाइफाइड के मामले बढ़ रहे हैं। सर्वाधिक समस्या किशोरों में पाई गई। जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. रंजन ने इन रोगियों को बताया कि बारिश के दिनों में भोजन और पानी की अशुद्धता के कारण आंत्र ज्वर के मामलों में इजाफा होता है। यह अत्याधिक संक्रामक मानसूनी बीमारी है।

पहले से कटे फल- सलाद व बासी भोजन करने अशुद्ध पानी का सेवन इसका कारण है। इससे निजात पाने का सरल तरीका यही है कि खानपान के प्रति सावधानी रखी जाए। उन्होंने प्रभावित रोगियों को हिदायत के साथ दवा का परामर्श दिया। रोग के कारण : चिकित्सकों के मुताबिक बारिश के दिनों में इसकी संभावना अधिक होती है। दूषित खानपान व एक से दूसरे तक फैलने वाला यह संक्रामक रोग है। इसमें तेज बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द की समस्या होती है।


Powered By Sangraha 9.0