Gorakhpur News : नाबालिग छात्रा के साथ होटल में पकडे गए शादीशुदा युवक पर अपहरण का केस

23 Sep 2025 19:40:51


Gorakhpur News :
नौसड़ स्थित मयूर होटल में नाबालिग छात्रा के साथ पकड़े गए शादीशुदा युवक पर अपहरण का मामला दर्ज हो गया है। मामला 19 सितंबर का है, जब खजनी क्षेत्र का आशीष निषाद 16 वर्षीय छात्रा को लेकर होटल पहुंचा था। छात्रा की छात्रा की मां की तहरीर पर गीडा पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आशीष की पत्नी को भनक लगी तो वह होटल पहुंच गई थीं। कुछ देर बाद जब पति छात्रा का हाथ पकड़कर कमरे से बाहर निकला तो पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई कर दी। करीब 45 मिनट तक होटल के बाहर हंगामा चला। इस बीच भीड़ जुट गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी।

गीडा पुलिस दोनों को थाने ले गई लेकिन उस दिन पत्नी ने कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए मामला शांत करा दिया गया। अब छात्रा की मां की तहरीर पर आशीष निषाद के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने का केस दर्ज किया गया है।

छात्रा की मां का आरोप है कि बेटी इंटर कॉलेज में पढ़ती है और 19 सितंबर को स्कूल जाते समय आशीष उसे बहला-फुसलाकर होटल ले गया। मां ने कहा कि पुलिस बुलाए जाने के बाद ही उन्हें बेटी का पता चला। नौसड़ चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। होटल संचालक के खिलाफ भी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0