नौतनवा। स्थानीय कस्बे के नानक नगर वार्ड निवासी शशिकला वर्मा ने थाने में तहरीर देकर अपने पति एवं अन्य ससुराल वालों पर दहेज के प्रताड़ित कर मारने-पीटने व धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता शशिकला वर्मा ने बताया कि करीब सात साल पहले उसका शादी गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज, चिल्लूपार के गांव पंडितपुरा निवासी रोशन वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर एवं घर के अन्य सदस्य दहेज की मांग करके उसे प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने गालियां देते हुए उसे मारा-पीटा और घर से निकाल दिया। साथ ही बगैर दहेज की रकम लिए वापस आने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।