सोनौली। भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर बीते नो सितंबर से मालवाहक ट्रकों का जाम लगा हुआ है, जिसको लेकर नेपाल के कारोबारी काफी परेशान हैं।
कारोबारियों की समस्या को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने एक बार फिर सोनौली सीमा को मध्यरात्रि तक खोलने का फैसला किया है। नेपाल में युवाओं के आंदोलन और हिंसा के कारण सीमा पर कई दिन आवागमन ठप था।
सोमवार की शाम भारत और नेपाल के कस्टम, पुलिस और एसएसबी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें भारतीय सीमा में पर्व के दौरान लगे मालवाहक ट्रकों के जाम को समाप्त करने करने के लिए सोमवार को फिर एक दिन सोनौली बॉर्डर को मध्यरात्रि तक खुला रखने पर सहमति बनी। जबकि हमेशा रात्रि 10 बजे बॉर्डर को बंद कर दिया जाता है।
कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे से मध्यरात्रि तक सिर्फ मालवाहक ट्रक ही नेपाल जाएंगे।