
भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर सोमवार देर रात एक अनियंत्रित बोलेरो चाय की दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक महिला व एक युवक घायल हो गए।
सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे एक युवक लक्ष्मीपुर देउरवा की तरफ से आ रहा था। धरमपुर चौराहे पर बोलेरो अनियंत्रित होकर वीरेंद्र मोदनवाल की चाय की दुकान में घुस गई। इस घटना में निर्मला देवी व सुहेल नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए परतावल अस्पताल भेज गया दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है।