
Kalki 2898 AD : 'कल्कि 2898 ए.डी.' के सीक्वल से दीपिका पादुकोण को हटाए जाने के कुछ दिन बाद हैरान करने वाली रिपोर्ट्स सामने आई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने पहले ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए लगभग 20 दिनों की शूटिंग कर ली थी।
फिल्म के पहले पार्ट के दौरान ही दीपिका ने लगे हाथों दूसरे पार्ट की भी शूटिंग कर ली थी। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया कि दीपिका ने अपनी फीस में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास था कि उन्हें फिल्म से नहीं हटाया जाएगा। खासकर तब जब उनके किरदार को फिल्म रिलीज़ के बाद काफी पसंद किया गया।
सूत्र ने कहा, "दीपिका पादुकोण की फीस बढ़ाने की मांग जो वास्तव में 25% से भी अधिक थी, इस विश्वास से आई थी कि ये हर हाल में पूरी ही की जाएगी है। असली खेल उनके मैनेजमेंट के रवैये में था, जब उन्होंने बातचीत की। दीपिका को सीक्वल की जानकारी थी और उनके लिए एक दमदार किरदार लिखा गया था।
दरअसल, उन्होंने पहले भाग की शूटिंग के दौरान ही लगभग 20 दिनों की शूटिंग भाग 2 के लिए भी की थी, जिसे निर्देशक नाग अश्विन ने खुद कई मीडिया इंटरव्यू में बताया था। उनके अगले शेड्यूल की तारीखें आपसी सहमति से तय होनी थीं, इसलिए 'डेट क्लैश' का दावा निराधार है।"