फरेंदा। गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड पर स्थित आनंदनगर जंक्शन के धानी ढाला आउटर सिंग्नल के पास मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी की शव के पहचान में जुट गई है।
मंगलवार की सुबह लोगो ने धानी ढाला के आउटर सिंग्नल के करीब रेलवे ट्रैक पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा। शव के चेहरे पर काफी चोट के निशान थे। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व जीआरपी पुलिस पहुंची। मृतक लाल रंग का शर्ट व स्लेटी कलर का लोवर पहने हुए था।
पुलिस ने युवक के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने कहा कि युवक की मौत ट्रेन दुर्घटना में संभव है।