महराजगंज। शहर में बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ कॉलेज गेट के बाहर मनबढ़ युवक ने छेड़खानी करने के साथ ही मारपीट की और तेजाब फेंकने की धमकी दी l घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अमीरुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कॉलेज की छुट्टी के बाद छात्रा कॉलेज गेट से बाहर निकल रही थी। तभी वहां पहले से मौजूद अमीरुद्दीन ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया।
इतना ही नहीं उसने माहौल को और भयावह करते हुए छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी दी, जिससे लड़की सहम गई। आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी मौके से भाग निकला।