Maharajganj News : फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त

24 Sep 2025 09:53:53

महराजगंज। जिले के घुघली, परतावल और मिठौरा ब्लाॅक के पांच शिक्षकों को फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी के मामले में बर्खास्त कर दिया है। इसमें एक ऐसे शिक्षक का नाम भी शामिल है, जो लगातार 30 वर्ष से विभाग में सेवारत रहा लेकिन विभाग को इसकी भनक नहीं लगी।

मिठौरा ब्लाॅक के परसौनी में तैनात प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र कूटरचित मिला। इनकी तैनाती बेसिक शिक्षा विभाग में 1995 में हुई। 1977 का हाईस्कूल व 1979 का इंटरमीडिएट अंक पत्र शिकायत के क्रम में हुई जांच में फर्जी पाया गया।

इसी प्रकार परतावल के परसौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात घनश्याम का हाईस्कूल का अंक पत्र कूटरचित मिला जो 1984 में दूसरे के नाम से जारी था। 1997 में इनकी नियुक्ति बहराइच जनपद में हुई और 2003 से वह जिले में स्थानांतरित होकर कार्यरत हुआ। घुघली ब्लाॅक के जगदीशपुर स्कूल की सबाना खातून की तैनाती 2016 में हुई।


Powered By Sangraha 9.0