महराजगंज। जीएसटी स्लैब घटने का असर बाजार पर दिखने लगा है। किराना कारोबार रेट घटने से उछला है। दुकान ही नहीं माल में भी बिक्री पहले के मुकाबले बढ़ी है और बाजार का सन्नाटा ग्राहकों की चहल-पहल ने तोड़ने का कार्य किया है।
केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बड़े स्तर पर बदलाव कर हर वर्ग को राहत दी है। सर्वाधिक असर रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले वस्तुओं पर घटे हैं, जिसके कारण बिक्री में उछाल आया है, और नवरात्र के पहले दिन से ही किराना की दुकानों की बिक्री बढ़ी है, जिसके कारण कारोबारी सभी गिले शिकवे भुलाकर शासन की नीतियों की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे।
क्योंकि सरकार की एक छोटी सी पहल ने सिर्फ कारोबार को गति दी है, बल्कि टैक्स के तमाम स्लैब की जगह सीमित स्लैब के कारण हिसाब- किताब उलझाने की जगह सुलझाने का कार्य किया है।