Maharajganj News : जिले के कुष्ठ रोगियों को मिलेगा आँखों का निशुल्क ऑपरेशन

24 Sep 2025 08:49:32

महराजगंज। जिले में कुष्ठ रोगियों को आंखों के निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। नई व्यवस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को लाभ पहुंचाना है।

जानकारी के अनुसार, अब कुष्ठ रोगियों से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। वर्तमान में निकुष्ठ पोर्टल पर 146 कुष्ठ रोगी पंजीकृत हैं। इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि कुष्ठ रोग गंभीर बीमारी है जो त्वचा और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है।

इसके कारण कई बार मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद, कॉर्नियल अल्सर, या आंखों की रोशनी में कमी जैसी समस्याएं जूझना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए इन समस्याओं का इलाज कराना मुश्किल होता है। कुष्ठ रोगियों को ऑपरेशन के साथ ही पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल भी निशुल्क मिलेगी। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0