महराजगंज। वायरल फीवर की अधिकता के बीच आईफ्लू के मामलों में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, आईफ्लू के रोगियों की संख्या बढ़ी है। पीड़ित मरीज को आंख में चुभन, सूजन, लाली आने के साथ ही पलकों पर पीला चिपचिपा द्रव इकट्ठा हो जा रहा है। मंगलवार को ओपीडी में 17 रोगियों के जांच रिपोर्ट में आई फ्लू मिला।
मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 778 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी खांसी, बुखार और पेट के संक्रमण से प्रभावित मिले। 17 रोगी ऐसे मिले जो वायरल फीवर के साथ ही आंखों की समस्या से परेशान थे।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष ने ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर आईफ्लू की पुष्टि की। बताया कि वायरल संक्रमण के बीच बारिश की नमी बढ़ने से आईफ्लू बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए लोगों को हाथों की सफाई व अन्य सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऐसी समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह से ही दवा उपयोग करना चाहिए।