महराजगंज। सदर तहसील के बॉसपार बैजौली गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गांव की मुख्य सड़कों की खस्ताहाल स्थिति सुधारने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढों से भरी सड़कें आवागमन कठिन बना रही हैं और बारिश के दौरान सड़क तालाब में बदल जाती है।
इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। खासकर लालपुर टोला से छावनी टोला होकर मुख्यालय तक का मार्ग पूरी तरह टूट चुका है, जिससे लोगों का आवागमन कठिन हो गया है।
बारिश के मौसम में सड़क तालाब में बदल जाती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। गांव के मंजेश पासवान, अखिलेश वर्मा, अजीत, राहुल, अरविंद, मो. कैप, बाकू साहब, दीपक ने यह भी बताया कि आकाशकामनी टोले से देवलाली कन्या इंटर कॉलेज तक जाने वाला मार्ग भी खराब स्थिति में है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र सुधार कार्य कराने और लोगों को राहत पहुंचाने की अपील की।