Maharajganj News : आठवीं की छात्रा संजीवनी बनी एक दिन की डीएम, सुनी 15 फरियादियों की समस्याएं

25 Sep 2025 09:53:05

महराजगंज। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनरा की आठवीं की छात्रा संजीवनी को मंगलवार को एक दिन का डीएम बनाया गया। छात्रा ने लगभग 15 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दाैरान सबसे ज्यादा भूमि, पुलिस, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित फरियादी उनके समक्ष पहुंचे।

एक दिन की डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। फरियादियों में मालती देवी, गौतम कुमार, युगल किशोर, बाल गोविंद चौरसिया, साजरा आदि शामिल रहे। संजीवनी ने एक फरियादी के चुनाव संबंधी विवाद में प्रतिपक्षियों की ओर से धमकी देने की शिकायत के संदर्भ में कोतवाल सदर से फोन पर वार्ता कर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने साक्षी को डीएम के कामकाज और दायित्व के बारे में समझाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद में बेटियों का मनोबल बढ़ाने और महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनरा की छात्रा संजीवनी को एक दिन का डीएम बनाया गया।

इसी कड़ी में परिषदीय विद्यालय की छात्राओं को एक दिन का एसपी, सीडीओ, बीएसए आदि बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने एक दिन की डीएम संजीवनी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संजीवनी से उनका अनुभव पूछा और कहा कि निरंतर परिश्रम और लगन से वो अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।

संजीवनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज एक दिन की डीएम बनकर महसूस हुआ कि जिलाधिकारी का दायित्व कितना व्यापक होता है, वो किस प्रकार हमारी समस्याओं को हल करते हैं।

संजीवनी ने कहा कि मैं भी मेहनत कर आइएएस बनकर देश और समाज की सेवा करूंगी। इस अवसर पर एसडीएम प्रेम प्रकाश पांडेय, बीएसए ऋद्धि पांडेय उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0