महराजगंज। पनियरा विधानसभा के परतावल बाजार, महराजगंज नगर के मऊपाकड़ बाजार एवं हनुमानगढ़ी चौराहे पर गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने व्यापारी बंधुओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परंपरागत तरीके से गुलाब भेंट कर व्यापारियों का अभिवादन किया और जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म का उद्देश्य छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को राहत देना है। उन्होंने बताया कि कई आवश्यक वस्तुओं पर से जीएसटी समाप्त कर दिया गया है, वहीं कुछ वस्तुओं पर टैक्स स्लैब घटाकर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का लक्ष्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देना है ताकि व्यापारी वर्ग बिना अतिरिक्त बोझ के व्यापार कर सके। सरकार हर स्तर पर पारदर्शिता और सरलता लाने के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने और टैक्स प्रणाली को और आसान बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
इस दौरान व्यापारियों ने मंत्री से अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। व्यापारी श्रवण निगम ने कहा कि पहले टैक्स को लेकर काफी दिक्कतें आती थीं, लेकिन अब व्यवस्था सरल हो गई है। वहीं व्यापारी मुरली निगम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से उन्हें राहत मिली है और कारोबार बढ़ाने में सहूलियत हो रही है। छोटे व्यापारियों ने भी उम्मीद जताई कि आगे और सुधार किए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, डीसीएफ चेयरमैन अशोक तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, जिला उपाध्यक्ष सनंदन पटेल, जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, गौतम तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मोदनवाल, श्याम नारायण यादव, विष्णु मधेशिया, रमेश वर्मा, उदय निगम, बृजेंद्र पटेल, भीष्म तिवारी, अशोक मधेशिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।