महराजगंज। रामपुर गांव के पास नहर पर जल्द नया पुल बनेगा। सिंचाई विभाग की ओर से पुल के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, नहर में पानी बंद होते ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। खेतों तक जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। रणजीत शर्मा, बंटी कुमार मनोज, मंजीत, बबलू, हरिकेश धीरज, संतोष, कल्लू, बहादुर का कहना है कि पुल के निर्माण होने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।
सहायक अभियंता जयहिंद भारती ने बताया कि रामपुर नहर के पास जल्द नया पुल का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है। नहर में पानी अक्तूबर माह बंद होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।