
Bollywood News : शाहरुख खान के बंगला मन्नत मुसीबतों में घिर गया है। इसको लेकर एक नया विवाद सामने आया है और दावा किया जा रहा है कि ये सरकारी जमीन पर बना हुआ है। ना सिर्फ मन्नत बल्कि होटल ताज और जेडब्ल्यू मैरियट होटल भी इस लिस्ट में है।
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को वकीलों के साथ बैठकर प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होने साल 2013 की एक कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि मन्नत की जमीन सरकारी संपत्ति है।
जाहिर सी बात है कि इसको लेकर अगर मामला बढ़ता है तो शाहरुख खान काफी मुसीबत में पड़ने वाले हैं। मन्नत मुंबई के सबसे शानदार बंगलों में से एक है और लोग शाहरुख खान के घर को देखने के लिए जाते रहते हैं।
हर्षवर्धन जाधव वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर कह रहे हैं कि, ''शाहरुख खान का बंगला, ताज होटल और जेडबल्यू मैरियट.. ये सारी जो प्रॉपर्टी हैं वो गवर्नमेंट की प्रॉपर्टी हैं और ये CAG रिपोर्ट 2013 में पहले से ही आ चुकी है लेकिन सरकार ने इसपर कुछ किया नहीं। ऐसा ना करने की वजह से सरकार का बहुत बड़ा रिवेन्यू लॉस हो गया। आज सरकार परेशान है और पैसे नहीं है और कहीं से पैसे आने की कोई गुंजाइश नहीं है।
सरकार देख रही है तो हमने हाईकोर्ट में अपील किया है और कोर्ट ने कल जाकर नोटिस निकाला है कि तुमने इसको इंप्लीमेंट किया या नहीं किया।'' उन्होने आगे कहा, ''सरकार जवाब नहीं दे पाएगी कि रिवेन्यू कहां से आ रहा है। सरकार को चाहिए या तो वो शाहरुख से कहे की बंगला खाली करो या फिर विज्ञापन के जरिए बंगला खाली करने को कहो।
इन लोगों से पैसा वसूल करना पड़ेगा इसलिए हमने ये PIL लगाया है और नोटिस निकल चुका है और सरकार हर दिन का पैसा वसूल करके हाईकोर्ट में बताए कि हमने इतना पैसा वसूल किया है।'' इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। ऐसा हुआ तो शाहरुख खान और उनका बंगला दोनों काफी मुसीबत में पड़ सकते हैं। हाल ही में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन की सीरीज को लेकर बिजी नजर आए थे। उन्होने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी बड़ी मुसीबत आने वाली है।