भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में पुरैना से परतावल मार्ग पर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे चलते ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक में बैठा एक व्यक्ति झुलस गया। जबकि चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक निचलौल से सोनबरसा की ओ जा रही थी। तभी भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर के पास तकनीकी कारणों से ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा। ट्रक में बैठे चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सिंदुरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मीर निवासी ट्रक मालिक प्रेमचंद आंशिक रूप से झुलस गए।
उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेज दिया गया। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि नियंत्रण करना मुश्किल था। मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दल की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण में दहशत में आ गए।