Maharajganj News : हाईटेंशन बिजली पोल पर चढ़ा युवक, मची अफरा तफरी

26 Sep 2025 17:42:17

महराजगंज। घुघली के बैरिया गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक गांव के सिवान में स्थित 33 हजार हाईटेशन बिजली के पोल पर चढ़ गया। यह युवक अपने रिश्तेदार के घर आया बताया जाता है।

मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उसके पोल पर चढ़ने की साफ वजह नहीं पता चल सकी है। युवक पोल पर चढ़कर लगातार जान देने की धमकी देने लगा तो सनसनी फैल गई। पुलिस युवक को नीचे उतारने की कोशिशों में लगी है। बैरिया गांव में यह युवक अपनी रिश्तेदारी में आया है। गांव में सब कुछ सामान्य चल रहा था।

सुबह लोग अपनी दिनचर्या में जुटे थे। इसी बीच अचानक गांव के पश्चिम स्थित सिवान में लगे हाईवोल्टेज बिजली के पोल पर युवक चढ़ गया। वह जोर-जोर से चिल्लाकर जान देने की धमकी देने लगा। मामला क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गया।

मामले की जानकारी मिलते ही घुघली पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई। युवक को पोल से उतारने का प्रयास करने लगी। परंतु युवक किसी की नहीं सुन रहा था। पुलिस युवक से बातचीत कर उसके खंभे पर चढ़ने के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही थी।


Powered By Sangraha 9.0