Maharajganj News : नौतनवा में बड़ी कार्रवाई, नेपाल भेजे जाने से पहले सामान की खेप जब्त

26 Sep 2025 10:09:44

नौतनवा। तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव एवं चौकी प्रभारी छोटेलाल की संयुक्त टीम ने बृहस्वतिवार की सुबह बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के पास छापा मारा। इस दौरान एक स्थान पर लावारिस हालत में रखी विभिन्न सामानों की खेप बरामद हुई, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि छापेमारी के दौरान 430 अलग-अलग पैकेट में रखा बटन, हुक, बकरम, रंगोली, मोती आदि की बरामदगी हुई, जिसे नेपाल ले जाने की योजना थी।

मुखबिर की सूचना के आधार पर सामान नेपाल पहुंचने से पहले ही उसे बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0