Maharajganj News : सीमा गाँवों के आसमान में उड़ते दिखे ड्रोन, दहशत में कटी गाँव वालों की रात

27 Sep 2025 11:27:07

खनुआ। भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांवों के आसमान में ड्रोन उड़ते देखकर ग्रामीण रातभर जागते नजर आए। सीमा क्षेत्र के गांव हरदीडाली, कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ, शेख फरेंदा आदि गांवों में गुरुवार की देर रात आसमान में ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों ने कहना था कि चोर ड्रोन से गांव का जायजा ले रहे हैं, इसके बाद वह चोरी करेंगी। खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि अफवाह है।

जांच पड़ताल चल रही है। जो भी बिना अनुमति ड्रोन उड़ाते देखा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में आगामी पर्व दशहरा, मिशन नारी शक्ति और चोरी की अफवाह को लेकर शुक्रवार को पुलिस बल ने फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। परसामलिक पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली, कोहरगड्डी, छितवनिया, परसामलिक, असुरैना, तरैनी, सेखुआनी आदि गांव के चौक चौराहे पर फ्लैग मार्च किया।


Powered By Sangraha 9.0