महराजगंज। बीते दिनों नेपाल के रूपनदेही जिले में नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी भारतीय क्षेत्र से नशीली दवा खरीद कर नेपाल लाए थे। इस धंधे को कैरियर के माध्यम से कराया जा रहा है। अब तस्करों ने तरीका भी बदल दिया है। तस्कर साइकिल से पगडंडी रास्ते दवाएं छोटे डिब्बों में लेकर सरहद पार हो जाते हैं।
सूत्रों की मानें तो गोरखपुर से नेपाल भेजी जाने वाली नशीली दवाओं को सीमावर्ती क्षेत्र में एकत्रित किया जाता है। तस्कर मौका मिलने पर पगडंडी से होकर सरहद पार करा देते हैं। दो दिन पहले नेपाल रूपनदेही जिले में पकड़े गए कैरियर ने नेपाल पुलिस को अहम जानकारी दी।
नौतनवा, भगवानपुर, ठूठीबारी और सोनौली समेत सीमाई इलाकों से कैरियर सरहद पार चले जाते हैं। नेपाल में चोरी-छुपे और महंगे मिलने वाली नशीली दवाएं भारतीय क्षेत्र में सस्ते दामों में मिल जाते हैं। इस कारण बड़ी संख्या में नेपाली युवक खुली सीमा का लाभ उठाकर प्रतिदिन सोनौली के कई इलाकों में पहुंचते हैं और दवाओं का इस्तेमाल कर लौट जाते हैं। दवा दुकानदार इसका फायदा उठाते हैं।